श्मशान घाट की जगह पर दबंगों का कब्जा, वृद्ध की मौत के बाद परिजनों ने खेत पर त्रिपाल लगाकर किया अंतिम संस्कार

Sunday, Aug 11, 2024-05:29 PM (IST)

भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले के अटेर विधानसभा के गजना पंचायत में एक वृद्ध की मौत हो जाने के बाद त्रिपाल लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा, बताया जा रहा है कि शमशान घाट की जगह पर दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के दावों की पोल खोलती हुई यह अंतिम संस्कार की तस्वीर भिंड की है, ग्रामीण लंबे समय से जिला प्रशासन से रास्ता और शमशान ना होने की शिकायत कर रहे हैं। यह मामला भिंड जिले की ग्राम पंचायत अटेर के गजना गांव का है। 

PunjabKesari
वहीं ग्रामीणों का कहना है कई वर्षों से दबंगों का श्मशान घाट पर कब्जा है, इसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन पटवारी यहां कई बार आए लेकिन आपसी रंजिश की वजह से यहां पर सीमांकन नहीं हो पाया। वहीं गांव के सरपंच का कहना है इसको लेकर हमने शिकायत की है लेकिन शिकायतों की तारीख लगी है जल्द जांच करवाकर तीन शेड लगाकर नया बनाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News