पूर्व BJP विधायक के घर हमला करने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस
Sunday, Nov 22, 2020-05:54 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के बीजेपी नेता गोपी नेमा के घर हमला करने वाले बदमाशों का छत्रीपुरा पुलिस ने जुलुस निकाला। पुलिस ने हमला करने वाले चारों सभी बदमाशों को जिस घर बदमाशों ने हमला किया था। पुलिस ने उस घटना स्थल पर लेजाकर बदमाशों से उठक बैठक भी लगवाई। अब तक पुलिस ने इस हमले की घटना में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में है।
वहीं अब पुलिस अन्य बाकि आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं हमला करने वाले दो और आरोपियों पर पुलिस ने NSA की कार्रवाई की है। तो वहीं छत्रीपुरा क्षेत्र के सभी पुराने अपराधिक किस्म के बदमाशों को पुलिस ने थाने बुलाकर डोजियर भी भरवाए।
क्या है पूरा मामला...
आपको बता दें कि इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक एवं बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के छत्रीपुरा स्थित निवास पर बीते दिनों कुछ बदमाशों द्वारा पत्थर बाजी की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के ऊपर 10 दस हजार का ईनाम भी घोषित किया था। हालांकि कुछ ही समय बाद पुलिस ने मामले से जुड़े आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की