खंडवा में ‘नगर वन’ पर सियासी संग्राम: कांग्रेस ने निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप, आयुक्त बोले - सब झूठ

Thursday, Nov 27, 2025-07:02 PM (IST)

खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): नगर निगम द्वारा ‘नगर वन’ निर्माण कार्य को लेकर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा रघुवंशी और नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर ने आरोप लगाया कि कलेक्टर बंगले के सामने ‘नगर वन’ का निर्माण कार्य पहले ही पूर्ण रूप से कर दिया गया, जबकि उसी कार्य के लिए बाद में तीन अलग-अलग निविदाएँ जारी की गईं और विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित भी की गईं।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया कागजी खानापूर्ति, वित्तीय हेराफेरी और किसी निश्चित ठेकेदार को लाभ पहुँचाने का स्पष्ट प्रयास प्रतीत होती है। वे इस मामले की शिकायत खंडवा कलेक्टर और लोकायुक्त से भी करेंगे।

PunjabKesariवहीं, मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त का कहना है कि अभी केवल कुछ जगहों पर कार्य किया गया है और 13 एकड़ भूमि पर कार्य होना बाकी है। लगाए गए आरोप पूरी तरह निराधार और असत्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News