73 वर्षीय महिला को एयर एम्बुलेंस से इंदौर भेजा, खंडवा में पहली बार मिली यह सुविधा

Tuesday, Nov 18, 2025-01:01 PM (IST)

खंडवा (मुश्ताक मंसूरी) : मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बुजुर्ग महिला मरीज को एयर एम्बुलेंस सेवा सी इंदौर के लिए रवाना किया गया है। जिले में ऐसा पहली बार हुआ है जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ हेलीपेड पर इकट्ठा हो गई।

PunjabKesari

दरअसल प्रदेश में गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को उच्च स्तरीय उपचार के लिए बड़े शहरों के अस्पतालों में भेजने के लिए यह योजना शुरू की गई है। जिसके तहत मंगलवार सुबह जिले के पंधाना विकासखण्ड के ग्राम शाहपुरा निवासी ताराबाई पति बलराम उम्र 73 वर्ष, को खंडवा की हवाई पट्टी से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से इंदौर के एम वाई हॉस्पिटल में उच्च स्तरीय इलाज के लिए इंदौर भिजवाया गया।

PunjabKesari

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण ताराबाई लकवा ग्रस्त हो गई थी, मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए आज एयर एंबुलेंस के माध्यम से इंदौर भिजवाया गया है,   एयर एम्बुलेंस से आयुष्मान कार्ड धारकों को राज्य के भीतर और बाहर के अस्पतालों में इलाज के लिए भेजने के लिए निशुल्क सेवा उपलब्ध है। साथ ही गैर आयुष्मान कार्ड नागरिकों को राज्य के भीतर सरकारी अस्पतालों तक निशुल्क तथा राज्य के बाहर अनुमोदित दरों पर शुल्क चुकाना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News