पत्नी को पीटने वाले आईपीएस अधिकारी की बेटी ने मां को बताया ‘मानसिक बीमारी से पीड़ित’

9/29/2020 9:59:00 PM

भोपाल, 29 सितंबर (भाषा) अपनी पत्नी की पिटाई करने के मामले में निलंबित किए गये आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी अपने पिता के समर्थन में आगे आयी हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मंगलवार को एक पत्र लिखकर दावा किया कि ‘मेरी मां मानसिक बीमारी से पीड़ित है।’
आईपीएस अधिकारी की बेटी देवांशी गौतम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को लिखे पत्र में कहा, ‘‘ऐसी मां की बेटी होना मेरे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन, मैं अपनी मां द्वारा किए गये इस नाटक को सह नहीं सकती। इसलिए कुछ तथ्यों को साझा कर रही हूं।’’
देवांशी के पिता पुरुषोत्तम शर्मा ने इस बात की ‘पीटीआई-भाषा’ से पुष्टि की है कि उनकी बेटी ने यह पत्र लिखा है और इसे मीडिया में भी साझा किया है।

राज्य के गृह विभाग के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘यह महिला उत्पीड़न का मामला नहीं बल्कि पुरुष के उत्पीड़न का मामला है।’’
शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी द्वारा लिखे इस पत्र की प्रति भी गृह विभाग को भेजे गये अपने जवाब के साथ संलग्न कर दी है।


देवांशी ने पत्र में उल्लेख किया है, ‘‘मेरी मां लंबे समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित है और उन्होंने कई बार घर को जलाने की कोशिश की है। उन्होंने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया है। उन्होंने मुझे भी मारने के लिए कई प्रयास किए। यही कारण है कि मैं और मेरे पिता उनके साथ किसी भी प्रकार की बातचीत करने में, जहां तक हो सके परहेज करते हैं।’’

देवांशी ने कहा, ‘‘मेरी मां बार-बार कहती है कि उनके जीवन का एकमात्र उद्देश्य मेरे पिता और मुझे बर्बाद करना है। मेरे पिता द्वारा पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए कई प्रयास करने के बावजूद मेरी मां हमेशा मेरे पिताजी को भड़काने के लिए षड्यंत्र करती रहती हैं।’’



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News