राहुल गांधी का बड़ा आरोप: हरियाणा की तरह MP में भी हुई वोट चोरी, बोले - मोदी, शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त शामिल!

Sunday, Nov 09, 2025-12:10 PM (IST)

पचमढ़ी। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा में वोट चोरी हुई, वैसा ही खेल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी रचा गया है।

राहुल गांधी ने कहा —

“हरियाणा में वोट चोरी कैसे हुई, इसके जो आंकड़े मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पेश किए थे, उन्हें देखने के बाद अब मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय जनता पार्टी ने यही काम मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी किया है। हमारे पास इसके सभी सबूत हैं और हम उन्हें एक-एक करके सार्वजनिक करेंगे। अभी तक जो दिखाया है, वह तो केवल थोड़ा हिस्सा है।

उन्होंने आगे कहा कि ‘वोट चोरी’ को संस्थागत रूप देने की कोशिश की जा रही है। यह न केवल लोकतंत्र, बल्कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर सीधा हमला है।

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार इस साजिश में सीधे तौर पर शामिल हैं।

“साझेदारी बनाकर ये लोग भारत माता को नुकसान पहुंचा रहे हैं,” राहुल गांधी ने कहा।

मुख्य बातें:

राहुल गांधी का दावा – हरियाणा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोट चोरी।

बोले – सबूत हमारे पास हैं, एक-एक करके सामने लाएंगे।

पीएम मोदी, अमित शाह और मुख्य चुनाव आयुक्त पर गंभीर आरोप।

कहा – यह संविधान और लोकतंत्र पर हमला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News