चिटफंड कंपनी के CMD शाहजहां खान और डायरेक्टर शमशुल आलम खान गिरफ्तार, निवेश के मामलों की जांच कर रही थी पुलिस

Sunday, Apr 09, 2023-03:55 PM (IST)

रायगढ़ (अमित कुमार सिंह): रायगढ़ पुलिस (raigad police) ने चिटफंड कंपनी (chit fund company कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (kolkata wire industries limited) के सीएमडी शाहजहां खान और कंपनी के डायरेक्टर शमशुल आलम खान को रविवार को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 60 लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। कंपनी में रायगढ़, कोरबा और जांगजीर जिले में 314 निवेशकों से पौने 8 करोड़ से अधिक की राशि के निवेश की जानकारी मिली है। कंपनी ने सिर्फ रायगढ़ जिले से ही पौने 2 करोड़ रुपए की राशि निवेशकों से जमा कराई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

PunjabKesari

निवेश के मामलों की जांच कर रही थी पुलिस 

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। दरअसल राज्य शासन के दौरान चिटफंड कंपनियों में निवेश और ठगी के लंबित मामलों के निराकरण के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पुलिस चिटफंड कंपनी कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड में निवेश के मामलों की जांच कर रही थी। जांच में कंपनी के सीएमडी और डायरेक्टर के कोलकाता में होने की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 3 लाख नगद, 40 लाख रुपए के जेवर, होंडा अकॉर्ड कार शहीद एटीएम और पासबुक जब्त किया गया है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों और दीगर राज्यों में भी चिटफंड कंपनी में निवेश के नाम पर ठगी की है।

PunjabKesari

पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं आरोपियों के तार!   

छत्तीसगढ़ में ही तकरीबन पौने 8 करोड़ का निवेश आरोपियों ने करवाया है। दरअसल साल 2018 में कोतवाली थाने में पीड़ित तेजराम बेहरा ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया था कि कंपनी ने 3 साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर उससे 5 लाख रूपये जमा कराए थे और मैच्योरिटी के बाद भी राशि वापस नहीं की थी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि कंपनी में कई अन्य लोगों ने भी निवेश किया है। मामले की जांच में आरोपियों के तार पश्चिम बंगाल से जुड़े जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News