रतलाम: मृतकों के परिवार को मिलेगा 4-4 लाख रुपये का मुआवजा, 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देंगे विधायक दिलीप मकवाना

Wednesday, Mar 08, 2023-04:32 PM (IST)

रतलाम(समीर खान): डेलनपुर गांव में तालाब में डूबने से 4 लोगों की मौत पर विधायक दिलीप मकवाना ने शोक संवेदना व्यक्त की। घटना की सूचना मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए। इस बीच शवों को मेडिकल कॉलेज ले जाने की जानकारी मिलने पर वह भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। घटना को लेकर उनके द्वारा शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए और विधायक निधि से 10-10 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।

PunjabKesari

विधायक मकवाना ने मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी से भी घटना के संबंध में चर्चा की और मृतक परिजनों को हर संभव मदद दिलाने की बात कही। उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक तिवारी से घटना की विस्तृत जांच की बात कही गई। मकवाना द्वारा मृतक के परिजनों से चर्चा कर उन्हें भी सांत्वना दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News