बिजली चोरी करते पकड़ा गया रिटायर्ड पुलिस अधिकारी, कटिया लगाकर किया था जुगाड़, केस दर्ज

Saturday, Oct 18, 2025-07:30 PM (IST)

सतना: सतना जिले के बिरसिंहपुर विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत गुझवा गांव में शुक्रवार देर शाम बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कनिष्ठ अभियंता (जेई) सुनील मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने गांव में दबिश देकर दो लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में एक रिटायर्ड डीएसपी भी शामिल हैं।

टीम ने जांच के दौरान पाया कि रिटायर्ड डीएसपी के परिसर में अवैध रूप से ‘कटिया’ डालकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इस मामले में विभाग ने बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी अभियान के तहत, गांव के निवासी गुलाब गुप्ता के खिलाफ भी बिजली चोरी का एक और मामला दर्ज किया गया है। दोनों ही मामलों में विद्युत वितरण केंद्र ने वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

जेई सुनील मिश्रा ने कहा कि “बिजली चोरी पर विभाग सख्त है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News