साध्वी प्रज्ञा को सेना के नाम पर वोट मांगना पड़ सकता है मंहगा, कांग्रेस ने EC में की शिकायत

4/27/2019 9:35:14 AM

भोपाल: बीजेपी की भोपाल प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा लगातार अपने विवादित बयानों के कारण चर्चा में हैं। साध्वी ने बैरागढ़ की चुनावी सभा में लोगों से अपील की कि सैनिकों का अपमान न हो एसलिए आप बीजेपी को वोट दे। इस बयान के बाद कांग्रेस ने कड़ी नाराजगी जताई व साध्वी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई।

PunjabKesari

कांग्रेस ने चुनाव आयोग में कहा है कि साध्वी सेना और सैनिकों के नाम का इस्तेमाल करके वोट मांग रही हैं, जो कि गलत है।


PunjabKesari

बता दें कि, इससे पहले साध्वी ने हेंमत करकरे, बाबरी मस्जिद पर बयान दिया था। साध्वी ने अपने  प्रतिद्वंदी दिग्विजय सिंह को आतंकी भी बोला था हालांकि साध्वी ने अपने इस बयान से यू-टर्न ले लिया। लेकिन आयोग ने साध्वी को हेमंत करकरे पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर नोटिस दिया था। साथ ही बाबरी मस्जिद मामले में साध्वी के बयान के खिलाफ उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। दिग्विजय सिंह को आतंकी कहने पर चुनाव आयोग ने जिला कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। अब सैनिकों के नाम पर वोट मांगने का साध्वी के राजनीतिक सफर में कितनी मुश्किलें खड़ी करता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News