स्कूली छात्रा के कोरोना संक्रमित होने से मचा हड़कंप, अन्य छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ी

Friday, Mar 19, 2021-03:54 PM (IST)

शहडोल (अजय नामदेव): देश में एक बार फिर कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है। कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इस बीच शहडोल जिले के विकास खण्ड ब्यौहारी के तहत शासकीय कन्या स्कूल में एक छात्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है।

छात्रा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अन्य छात्राओं की तबीयत भी बिगड़ती जा रही है। कई छत्राओं को बुखार, सिरदर्द की शिकायत है। फिलहाल स्कूल को बंद कर सेनिटाइज किया जा रहा है।  जानकारी के मुताबिक छात्रा 11वीं क्लास की कला संकाय की छात्रा है। वहीं, स्कूल में 5 छात्राओं की तबियत भी खराब है। बता दें कि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल से स्कूलों को खोलने की तैयारी में है, लेकिन इस तरह कोरोना के मामले सामने आने के बाद सरकार भी पीछे हटती दिख रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

shahil sharma

Related News