सुरक्षाकर्मियों ने मंत्री गोपाल भार्गव को गेट पर रोका, तो भड़क उठे भार्गव, बोले- किन नालायकों को खड़ा कर दिया, अफसरों ने मांगी माफी

Sunday, Aug 20, 2023-08:18 PM (IST)

ग्वालियर: ग्वालियर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर ही रोक लिया। जिसके चलते मंत्री भार्गव गुस्सा हो गए, और वे बाहर की तरफ निकल गए। इस बीच पुलिस अफसरों ने मंत्री को मनाने की कोशिश की और हाथ भी जोड़े।  

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Minister Gopal Bhargava, BJP, Congress, Amit Shah

दरअसल बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभागार में मंत्री गोपाल भार्गव भी पहुंचे। वे सभागार में प्रवेश कर ही रहे थे कि इसी दौरान वहां खड़े गार्ड्स ने उन्हें स्थानीय नेता समझकर रोक लिया, और कहा कि आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इतने में मंत्री भार्गव आग बबूला हो गए, और उन्होंने कहा कि मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं, क्या मजाक बना रखा है। गुस्साए भार्गव ने कहा कि आप मुझे नहीं पहचान पाए, क्या सीखा पढ़ा है आपने। किन नालायकों को लगा दिया यहां।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Minister Gopal Bhargava, BJP, Congress, Amit Shah

वहीं मंत्री गोपाल भार्गव के साथ हुई इस घटना पर कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस का कहना है की सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस से ऐसा करवाया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News