न खिड़की का कांच टूटा न छत में आई दरार, आकाशीय बिजली गिरने से खंडित हुआ शिवलिंग, रहस्य से लोग हुए परेशान

Thursday, Oct 10, 2024-01:00 PM (IST)

बुदनी (अमित शर्मा) : मध्य प्रदेश के बुदनी जिले में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर का शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो गया।  मामला क्षेत्र के भेरुंदा जनपद क्षेत्र के प्रसिद्ध नर्मदा घाट नीलकंठ में मां नर्मदा व कौशल्या त्रिवेणी संगम पर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर का है।

PunjabKesari

मंदिर के पास में ही अनुष्ठान कर रहे ब्राह्मणों ने बताया कि हमें सिर्फ तेज प्रकाश दिखाई दिया और आकाशीय बिजली गिर गई। जब शिवलिंग देखा तो चटक हुआ नजर आया। सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा ओर जांच की गई। वही अनुष्ठान कर रहे लोगों ने बताया कि तेज बारिश हो रही, इस दौरान एक चमकती रोशनी दिखाई दी। देखा तो शिवलिंग खंडित हो गया।

PunjabKesari

वही कई लोगों का मानना है कि आकाशीय बिजली ने मंदिर में प्रवेश कहां से किया, यह एक रहस्य बना हुआ है। क्योंकि आकाशीय बिजली कहां से आई, इसका कोई प्रमाण नहीं है, ना तो मंदिर के छत में किसी स्थान पर कोई छेद है, जहां से बिजली अंदर आई हो ओर ना ही खिड़की पर लगे कांच को कोई नुकसान हुआ है। लेकिन शिवलिंग पर पड़ी दरार एक रहस्य बनी हुई है।

वही कुछ लोगों का मानना है कि मंदिर की शिखर पर लगे त्रिशूल ने तड़ित चालक का काम किया हो जिससे आकाशीय बिजली मंदिर में प्रवेश कर गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News