चल समारोह में हुए पथराव व आगजनी से बिगड़े हालात, भारी पुलिस बल तैनात

Tuesday, Sep 10, 2019-09:34 AM (IST)

शाजापुर: शाजापुर शहर के नाथ बड़ा क्षेत्र में देर रात चल रहे एक चल समारोह में दो पक्षों में छिड़ा विवाद खूनी संघर्ष में तबदील हो गया। हालात इतने बिगड़े कि कई गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई, वाहनों में आग भी लगाई गई। कार, ऑटो रिक्शा सहित आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को भी निशाना बनाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को स्थिति संभालने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हंगामा करने वाले लोग मशालें लेकर कई क्षेत्रों में घुस गए थे।

PunjabKesari

मामले की गंभीरता को देखते हुए उज्जैन रेंज के डीआईजी अनिल शर्मा, कलेक्टर डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, एसपी पंकज श्रीवास्तव सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। इसके बाद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चल समारोह निकाला गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News