फेल नहीं हुआ कथावाचक प्रदीप मिश्रा का बेटा- प्रिंसिपल, पंडित मिश्रा बोले- सनातन धर्म के विरोधी मुझे नहीं तोड़ पाए मेरे बेटे को तोड़ने में लगे हैं

Tuesday, May 17, 2022-02:12 PM (IST)

सीहोर: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और राघव मिश्रा के शारदा विद्या मंदिर की स्कूल प्रिंसिपल ने राघव मिश्रा के आठवीं में फेल होने की खबरों का खंडन किया है। दरअसल, सोशल मीडिया और अखबारों में इस बात की जमकर चर्चा हो रही थी कि पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा आठवीं में फेल हो गया। इतना ही नहीं लोगों ने तो इस मामले को लेकर प्रदीप मिश्रा पर कई तरह के तंज भी कसे और उन्हें जमकर ट्रोल किया। ऐसे में पंडित मिश्रा के बेटे की स्कूल प्रिंसिपल ने सामने आकर स्पष्ट किया कि पंडित मिश्रा का बेटा फेल नहीं हुआ है।

PunjabKesari

वह अच्छे नंबर से पास हुआ है। इतना ही नहीं स्कूल प्रिंसिपल ने ऐसे लोगों को जमकर खरी खोटी भी सुनाई। वहीं प्रदीप मिश्रा ने भी बयान देते हुए कहा कि जब सनातन धर्म के विरोधी पिता को नहीं तोड़ पाए, तो बेटे को तोड़ने में लगे हैं। मेरे बेटे का रिजल्ट मार्च में ही आ गया था। इस झूठी अफवाहों के कारण राघव टेंशन में है। वह डिप्रेशन में चला गया इसलिए कुछ दिनों के लिए उसे उसके नाना के घर भेज दिया है।

PunjabKesari

यह है मामला
कांग्रेस नेता व सीहोर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने पंडित मिश्रा पर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया था। पकंज मिश्रा का दावा था कि पंडित मिश्रा का बेटा आठवीं में फेल हो गया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि क्या पंडित जी ने बेल पत्र पर शहद अच्छे से नहीं लगवाया था या आधा अनुष्ठान किया था। इस पर लोगों ने कई तरह के कमेंट भी किए। कहा गया कि पंडितजी कथा में बच्चों को पास कराने का उपाय बताते हैं और खुदके बेटे को पास नहीं करा पाए। इसके अलावा अखबार में भी ऐसी ही खबर आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News