जहां था तैनात वहीं हुआ ट्रांसफर, पंजाब केसरी की पड़ताल में हुआ खुलासा

Monday, Aug 12, 2019-07:05 PM (IST)

सागर (इजहार हसन खान): सोशल मीडिया पर एक ऐसा ट्रांसफर ऑर्डर वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा हुआ है कि एक शिक्षक का ट्रांसफर उसी स्कूल में हुआ है जिसमें वो पढ़ाता है। जब से यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई है तब से कुछ लोग तरह-तरह की बातें करके मजाक भी बना रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya pradesh, Bhopal, Government teacher, transfer, same school, viral post, bhedakhas GOVT School

दरअसल सागर के रहने वाले नारायण खटीक भेड़ाखास मिडिल स्कूल में शिक्षक हैं वायरल हो रहे ट्रांसफर ऑर्डर की पड़ताल करने के लिए जब पंजाब केसरी के पत्रकार इजहार हसन खान ने नारायण से फोन पर बात की तो शिक्षक ने कहा कि ऑर्डर में कोई भी गलती नहीं है जो भी ऑर्डर है वह सही हुआ है और उसने ही ऐसा करवाया है। नारायण का कहना है कि उनका स्कूल अब हाई स्कूल तक हो गया है, उन्होंने कही और के लिए एप्लाई नही किया था, नारायण ने अपने आप को मिडिल स्कूल से हाई स्कूल करवाने के लिए प्रयास किए, मगर हाई स्कूल में रिक्त पद नहीं थे। इस वजह से नारायण खटीक ने अपने आपको अपने स्कूल से जो कि मिडिल तक था जो कि अब हाई स्कूल बन हो चुका है उसमें ट्रांसफर करवा लिया। मतलब साफ है कि शिक्षक मिडिल स्कूल के बाद हाई स्कूल में पढ़ाना चाहता है इसीलिए उसने अपना ट्रांसफर उसी स्कूल में करवाया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News