भोपाल से रेहटी जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलटी, 40 से ज्यादा यात्री घायल
Monday, Aug 05, 2024-03:24 PM (IST)
बुधनी (अमित शर्मा) : बुधनी में सोमवार को एक बड़ा बस हादसा हो गया। जहां भोपाल से रेहटी जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसे में करीब 40 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया जा रहा है कि देलाबाड़ी घाट पर मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर पलटी खाते हुए नीचे जा गिरी, इस दौरान लगभग 50 लोग सवार थे जिसमें से करीब 40 लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी व औबेदुल्लागंज पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। गनिमत रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है।