विदाई ले रहे मानसून ने दिखाया फिर रंग! इंदौर को किया पानी-पानी, सड़के बनी तालाब, लोगों के घरों में घुसा पानी!
Saturday, Oct 04, 2025-02:01 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश से विदाई ले चुके मानसून ने एक बार फिर वापसी करते हुए इंदौर को पानी-पानी कर दिया है। इंदौर जिले में पिछले 9 घंटे में हुई झमाझम बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया है। और तो और बारिश का पानी कई लोगों के घरों में भी घुस गया।
शुक्रवार रात करीब 9 बजे से इंदौर के कई इलाकों में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ,और कुछ ही देर में जबरदस्त बारिश शुरू हो गयी। तेज बारिश का ये दौर सुबह करीब 4 बजे तक जारी रहा और शहर में पानी पानी हो गया। बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहा, और करीब साढ़े चार इंच बारिश रिकार्ड की गई। वहीं मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इंदौर जिले में बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू हुआ है।
हालांकि बारिश का ये दौर अगले एक सप्ताह तक ऐसे ही चलता रहेगा, हालाकि इस दौरान तेज बारिश की सम्भावना कम है । वहीं बारिश की वजह से जहां शहर का अधिकतम तापमान कम हुआ हुआ है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है। फिलहाल विदा लेते मानसून ने एक बार फिर इंदौर के मौसम में जहां ठंडक वापिस ला दी वहीं शहर को पानी-पानी भी कर दिया है।