सोने की चमक देखकर बिगड़ गई ड्राइवर की नीयत, करोड़ों के गहने लेकर हो गया गायब

Wednesday, Jul 23, 2025-04:12 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के एक होटल के बाहर से गुजरात के व्यापारी का करोड़ों का सोना लेकर उनका ड्राइवर फरार हो गया। घटना के करीब 12 दिन बाद मंगलवार को क्राइम ब्रांच ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देर रात आरोपी की तलाश में शहर और आसपास के इलाकों में छापे मारे गए। इंदौर क्राइम ब्रांच डीसीपी ने बताया की अहमदाबाद निवासी व्यापारी धर्मेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका ड्राइवर मसरू रबारी निवासी बनासकांठा (गुजरात) 4 किलो 800 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है।

व्यापारी की अहमदाबाद में "अंकित गोल्ड ज्वेलरी" नाम से दुकान है। चोरी हुए सोने की कीमत 4 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि 8 जुलाई को उनके कर्मचारी सौरभ ने ड्राइवर मसरू रबारी के साथ कार में जेवर लेकर अहमदाबाद से इंदौर के लिए सफर शुरू किया था। उन्हें इंदौर के सोना-चांदी व्यापारियों को जेवर दिखाने थे। सौरभ ने रास्ते में लुनावाड़ा और संतरामपुर में व्यापारियों को माल दिखाया और फिर झाबुआ होते हुए देर शाम इंदौर पहुंचे और शेविंग करवाने रुक गए।

PunjabKesariवहीं जब शेविंग करवाकर वापस लौटे तो ड्राईवर गाड़ी सहित गायब था, गायब होने की सूचना कर्मचारी सौरभ ने तुरंत मालिक धर्मेंद्र भाई को दी।इसके बाद व्यापारी ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। करीब 12 दिन तक अपने स्तर पर तलाश करने के बाद मंगलवार को व्यापारी क्राइम ब्रांच पहुंचे और मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News