बच्ची को पत्नी के पास छोड़ बेटे के साथ गायब हुआ पति! बेघर महिला बोली- उनको केवल लड़का चाहिए था
Tuesday, Sep 09, 2025-08:17 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : मध्य प्रदेश के गुना जिले में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पति पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि उसका पति 2 साल के बेटे को लेकर गायब हो गया है। महिला ने आरोप लगाए कि पति सिर्फ उससे बेटा चाहता था। पति का कहना था कि पत्नी नहीं चाहिए। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब जिले के चांचौड़ा कस्बे से आई एक महिला ने मंगलवार को कलेक्टर से #पीएम आवास योजना और भरण-पोषण मुहैया कराने की मदद मांगी। महिला ने बताया कि उसके 2 साल के बेटे को लेकर पति कहीं चला गया है। इतना ही नहीं ससुराल के सभी लोग घर पर ताला डालकर फरार हो गए हैं और महिला के पास 8 महीने की बच्ची छोड़ गए हैं।
चांचौड़ा के मोंगिया मोहल्ला निवासी रजनी बाई ने बताया कि वह अपनी 8 महीने की बच्ची के साथ बेघर हो चुकी हैं। उनके पति लक्ष्मीनारायण मोंगिया 2 साल के बेटे को लेकर उन्हें और उनकी 8 महीने की बच्ची को छोड़कर चले गए। रजनी बाई ने बताया कि उनके पति का कहना है कि उन्हें एक लड़का चाहिए था, जो उन्हें मिल गया है, इसलिए अब उन्हें रजनी और बेटी की जरूरत नहीं है। पति के जाने के बाद, ससुराल के सभी लोग अपने घर पर ताला लगाकर चले गए हैं। पिछले 8 महीनों से रजनी बाई अपने मायके में रह रही थीं, लेकिन अब उनके मायके वाले भी उन्हें रखने को तैयार नहीं हैं।
बेघर हुई रजनी ने अपनी परेशानी के लिए पुलिस से मदद मांगी थी, लेकिन पुलिस भी उनके पति और ससुराल वालों को नहीं ढूंढ पा रही है। जब रजनी बाई कलेक्ट्रेट पहुंचीं, तो वहां एक महिला सुरक्षाकर्मी ने मानवीयता दिखाते हुए उन्हें 100 रुपए दिए और कहा कि वह किराया देकर अपने मायके चली जाएं और वहां रहने की कोशिश करें।
रजनी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन दिया था, लेकिन नगरीय निकाय चांचौड़ा अब उनसे प्लॉट की रजिस्ट्री मांग रही है। इसी वजह से वे कलेक्टर के पास आवेदन देने पहुंची थीं। उनका कहना है कि अगर वे ससुराल में ताला तोड़कर रहने लगेंगी, तो उनके लिए भरण-पोषण का संकट पैदा हो जाएगा। इसलिए उन्होंने कलेक्टर से पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने और भरण-पोषण की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।