सागर में बीजेपी में घमासान! मेयर संगीता तिवारी ने निगमायुक्त पर लगाया अपमान और षड्यंत्र का आरोप

Thursday, Oct 02, 2025-06:29 PM (IST)

सागर। मध्य प्रदेश के सागर नगर निगम में सियासी भूचाल तेज हो गया है। महापौर संगीता तिवारी ने निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दशहरा और रावण दहन कार्यक्रम में उनके अपमान और षड्यंत्र की योजना रची जा रही है।

महापौर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि रावण दहन कार्यक्रम के कार्ड में उनका नाम 5वें नंबर पर आने के बाद यह घटना उनके सामने आई। उन्होंने कहा, “मेरे खिलाफ जानबूझकर निगमायुक्त षड्यंत्र रच रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रमों में मुझे बुलाकर इंतजार कराया गया और स्वागत तक नहीं किया गया। वोकल फॉर लोकल मेला में न तो आयुक्त आए, न किसी अधिकारी को अनुमति दी गई। मेरा नाम कार्ड में कहां है, इससे फर्क नहीं पड़ता, फर्क सिर्फ अपमान और षड्यंत्र से है।”

महापौर ने स्पष्ट किया कि वे सागर नगर की साढ़े 3 लाख जनता की सेवा के लिए हमेशा संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने पार्षदों और कर्मचारियों से मिली जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया कि वे दशहरा के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी। उन्होंने कहा कि पूरे घटनाक्रम की जानकारी शासन और संगठन को दे दी गई है।

बीजेपी में गुटबाजी भी चरम पर है। सागर में महापौर संगीता तिवारी और नगर विधायक शैलेन्द्र जैन के बीच लगातार तनातनी चल रही है। वहीं, वर्तमान कैबिनेट मंत्री गोविंद राजपूत और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की अदावत भी खुलकर सामने आ रही है।

महापौर ने अंत में साफ कहा, “निगमायुक्त और उनके पीछे खड़े लोग चाहे कितनी भी साजिश कर लें, नगर के विकास के लिए मैं पूरी ताकत से डटी रहूंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News