राजगढ़ में युवती की मौत की गुत्थी सुलझी! स्कूल वक्त से था अरशद से अफेयर, प्रेमी की शादी होने से बिगड़ी बात!

Wednesday, Oct 01, 2025-11:30 PM (IST)

राजगढ़ (MP DESK): राजगढ़ जिले में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, इस मामले को कई एंगल से जोड़कर देखा जा रहा था लेकिन अब पुलिस से इसका पर्दाफाश कर दिया है।  पचोर में नेवज नदी में मिले युवती के शव  को लेकर पुलिस ने खुलासा किया है। मामला न तो  लव जिहाद से जुड़ा न ही गैंगरेप या हत्या से । मामला आत्महत्या का निकला है । लिहाजा पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

युवती का शव मिलने के बाद परिजनों और हिंदू संगठनों ने लव जिहाद , हत्या के आरोप लगाए थे। दरअसल 23 साल की काजल जाट का शव नदी में मिलने से लोग आक्रोशित हो गए थे। हिंदू संगठनों ने बाजार बंद कराने के बाद थाने का घेराव किया था। जांच में मामले में प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद सामने आया है। युवती के बॉयफ्रेंड अरशद और उसके दो दोस्तों  पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।

जांच में पता चला है कि  युवती की दो साल पहले शादी हो चुकी थी लेकन उसके अरशद के साथ संबंध था। लेकिन  अरशद की शादी किसी और से हो गई थी तो  उसने युवती से गिफ्ट में दिया फोन वापस मांगा । इसी को लेकर विवाद हुआ और युवती ने नदी में कूदकर जान दे दी।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म, हत्या किसी तरह के सबूत नहीं मिले। सीसीटीवी  और कॉल रिकॉर्ड से पता चला कि अरशद से बहस के बाद युवती दवा लेने का बहाना बनाकर घर से निकली। इसके बाद उसने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अरशद और काजल में स्कूल में पढ़ने के दौरान ही प्रेम हो गया था।  दो साल पहले काजल की शादी हो गई और फिर बाद में अरशद की भी शादी हो गई। यहीं से सारा मामला विवाद में बदला।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News