धमधा के ग्राम बोरी में गूंजा ‘खेलो इंडिया’ का नारा - सांसद ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
Thursday, Oct 16, 2025-02:41 PM (IST)

धमधा। (हेमंत पाल): छत्तीसगढ़ के धमधा के बोरी में कल सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों खिलाड़ी उत्साह के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल उपस्थित रहे। उन्होंने कबड्डी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन शर्मा, मंडल अध्यक्ष बिरबल पटेल, महामंत्री सूरज देशमुख व निलाम्बर साहू, SMDC अध्यक्ष अरविंद पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता तोरण डहरिया, सरपंच टेकेश्वर देशमुख, सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र निषाद (टेकापार), सरपंच पूनम दिल्लीवार (फुंडा) सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षाविद और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सांसद विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा .....
ग्राम बोरी में बच्चों का जो उत्साह और अनुशासन देखने को मिला, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की उस सोच को साकार करता है, जिसमें ‘खेलो इंडिया – बढ़ो इंडिया’ का संदेश निहित है। खेल जीवन में अनुशासन और टीम भावना लाता है।
उन्होंने इस अवसर पर पूर्व शिक्षक विजय कुमार सेन का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 37 वर्षों तक शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।
महामंत्री सूरज देशमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आयोजित सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाने का माध्यम बना है। वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि करीब 730 खिलाड़ियों ने महोत्सव में पंजीकरण कराया, जो उत्साह का प्रमाण है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के विकास को ध्यान में रखते हुए सांसद विजय बघेल को घोषणापत्र समिति का संयोजक नियुक्त किया, जिससे प्रदेश को नई दिशा मिली है।
सांसद ने बताया कि अब तक देशभर में 4 लाख 98 हजार खिलाड़ियों ने 766 स्थानों पर पंजीकरण कराया है। पहले चरण के बाद अब दूसरा चरण क्लस्टर स्तर पर होगा, जहां विजेता खिलाड़ी विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम का समापन इस घोषणा के साथ हुआ कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती (25 दिसंबर) को भिलाई में विशेष समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।