DSP बनी मैहर की वर्षा की कहानी बेहद दिलचस्प! गर्भावस्था में दी थी परीक्षा और इंटरव्यू में 1 महीने की बेटी को लेकर पहुंची थी!

Saturday, Sep 13, 2025-10:30 PM (IST)

(MP DESK): MPPSC  यानीकि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा-2024 का अंतिम नतीजे घोषित कर चुका है। इस रिजल्ट में टॉप के 13 में 5 महिलाएं भी हैं।  वही अगर बात करें सतना और मैहर की तो यहां से 4 युवाओं को सफलता मिली है।  लेकिन इन सबके बीच जो ध्यान आकर्षित कर रही हैं वो हैं वर्षा पटेल।  30 साल की वर्षा पटेल की DSP बनने के पीछे की हकीकत किसी को भी प्रभावित कर सकती है।

1 महीने की बेटी को गोद में लेकर इंटरव्यू देने आई थीं वर्षा

PunjabKesari

दरअसल डीएसपी बनने के लिए वर्षा की मेहनत कुछ ज्यादा ही थी। पहले प्रयासों में उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद  में जब वो गर्भवती  थीं तब तीसरी बार ये परीक्षा दी। 22 जुलाई 2025 को वर्षा के घर बेटी का जन्म हुआ । लेकिन आपको हैरानी होगी जब  इंटरव्यू का कॉल आया तो 18 अगस्त को उनकी बेटी मात्र 1 महीने की थी। लेकिन बात सपने को पूरा करने दी तो वर्षा एक महीने की बेटी को गोद में उठाकर इंटरव्यू देने पहुंची।

आपको बता दें कि  वर्षा की शादी साल 2017 में  संजय कुमार पटेल से हुई थी।  उनके ससुर सरकारी नौकरी में थे तो मैहर में मकान बना लिया। पति सीमेंट कंपनी में इंजीनियर थे। शादी के बाद पति ने  वर्षा को एमपीपीएससी की तैयारी करने इंदौर भेज दिया। वहीं से वर्षा का अपनी लक्ष्य पाने की ओर मेहनत शुरु हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News