छत्तीसगढ़ के ये डैम हुए ओवर फ्लो, छोड़ा जा रहा पानी, प्रशासन ने जारी की चेतावनी

Friday, Oct 03, 2025-02:29 PM (IST)

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के प्रमुख जलाशय रविशंकर सागर बांध (गंगरेल), मुरुमसिल्ली बांध, न्यू रुद्री बैराज तथा सोंदूर बांध वर्तमान में पूर्ण भराव (ओवर फ्लो) की स्थिति में पहुंच गए हैं। बीते दो दिनों से हो रही लगातार वर्षा के चलते जलाशयों में अत्यधिक पानी की आवक हुई है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बांध प्रबंधन द्वारा जल द्वार खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

कार्यपालन अभियंता (Executive Engineer) ने बताया कि गुरुवार रात भारी वर्षा के कारण रविशंकर सागर बांध में 27,000 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। जलाशय पूर्ण भराव स्तर पर पहुंच जाने के कारण रात में 27,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसे अब कम कर 14,000 क्यूसेक किया गया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह सोंदूर जलाशय से भी 6,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। पानी की बढ़ी हुई निकासी से नदी-नालों का जलस्तर तेजी से ऊपर उठ रहा है। इन परिस्थितियों में बांध स्थलों और नदी किनारों पर भीड़ व पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने प्रत्येक प्रमुख बांध स्थल पर दो-दो सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी है। इससे आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जा सकेगी।

कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जिलेवासियों व पर्यटकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से नदी किनारे न जाएं और उफनते नदी-नालों को पार करने का प्रयास न करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को जलाशयों एवं नालों के किनारे जाने से रोकें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में धैर्य बनाए रखें और समय-समय पर प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News