तीन नकाबपोशों ने की पटवारी की कार पर फायरिंग, ऐसे किया बचाव

Thursday, Dec 19, 2019-05:30 PM (IST)

कटनी(संजीव वर्मा): कटनी के कन्हवारा और डिठवारा ग्राम के बीच पेशी पर जा रहे पटवारी को तीन अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस हमले में पटवारी समेत उनके दो साथी बाल बाल बच गए। लेकिन फायरिंग होने से कार का नियंत्रण बिगड़ गया और कार क्षतिग्रस्त हो गई। 

PunjabKesari

पटवारी संघ के लोगों ने बताया कि शिवाजी नगर कटनी निवासी पटवारी राघवेंद्र सिंह राजपूत अपनी कार में सवार होकर दोस्त के साथ विजयराघवगढ़ न्यायालय पेशी में जा रहे थे। तभी डिठवारा मोड़ के पास पहुंचते ही तीन नकाबपोश बदमाश बिजावर ग्राम की तरफ से आए। कार को देखते ही बाइक पर बैठे तीन युवकों में से एक युवक ने बंदूक निकाली और सामने से कार पर फ़ायर कर दी। बंदूक चलते ही पटवारी राघवेंद्र सिंह गाड़ी के भीतर झुक गया जिससे गोली स्टेरिंग से टकराकर नीचे गिर गई और पटवारी बाल-बाल बच गए।

PunjabKesari

घटना की सूचना लगते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए और जांच प्रारंभ की। लेकिन तीनों नकाबपोश बदमाशों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News