बफर जोन में बाघ ने किया दो युवकों पर हमला, एक युवक गंभीर रूप से घायल

Monday, Sep 07, 2020-01:19 PM (IST)

पन्ना: पन्ना में बाघ ने ने 27 वर्षीय युवक पर प्राण घातक हमला किया है, लेकिन युवक ने बाघ से जान बचाते हुए पेड़ पर चढ़ गया जिसके कारण उसकी जान बच पाई। लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे घायल अवस्था में वन्यकर्मियों और अधिकारियों ने जिले के अमानगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। 

मामला पन्ना जिले के अमानगंज रेंज बफरजोन का है। मामले को लेकर टाईगर रिजर्व के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। फिलहाल वह इस मामले पर किसी भी तरह का कोई बयान देने को तैयार नहीं है। घटना के बारे में युवक ने ही बताया है कि टाईगर ने हमला किया है। हमले में घायल युवक लाल पटेल ने बताया कि वह और उसका भाई बाईक से जा रहे थे। इसी बीच टाईगर बीच आ गया। जहां हमने डर के मारे गाड़ी रोक ली और टाईगर हम पर हमला करने को हुआ इससे पहले हम दोनों भाई अलग-अलग दिशा में अलग-अलग पेड़ पर चढ़ गए। जिससे वहः कुछ पल के लिए भ्रामित हो गया कि किस पर हमला करूं। इसके बाद बाघ मेरे पीछे भागा और पेड़ पर चढ़ते वक्त मेरे पैर को मुंह से पकड़ लिया। लेकिन किसी तरह मैं बाघ से अपना पैर छुड़ाने में सफल रहा।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar

Related News

छतरपुर में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को मारी गोली, गंभीर घायल,,

शिवपुरी में तीन भालुओं ने चरवाहे पर किया हमला, गंभीर घायल

जबलपुर में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर ,युवती की हुई मौत, युवक की हालत गंभीर...

भाजपा की सदस्यता न लेने पर युवक के साथ मार-पीट, युवक ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार

मुरैना में नदी में नहाने उतरा युवक डूबा, हुई मौत

ग्वालियर में एक युवक ने खुद को मारी गोली, हुई दर्दनाक मौत

नर्मदापुरम में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक डूबा, हुई मौत

बुधनी में सियारों का आतंक, आधा दर्जन लोगों को हमला कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी..

भोपाल में कर्ज से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी..