शहडोल के इस रिहायशी इलाके में घुसा बाघ, दहशत में ग्रामीण

Monday, Nov 25, 2024-05:36 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले से सेट जंगली क्षेत्र में पिछले दो दिन से बाघ का मूवमेंट देखा गया, बाघ के रिहायशी इलाके में मूवमेंट से ग्रामीण दहशत में है। वन विभाग लगातार आप पास घेरा बनाकर बाघ पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहा है। वन विभाग लोगों से जंगल और खेतों में न जाने की सलाह दे रहा है।

PunjabKesari

नौगढ़ बीट, के चाका गांव में बाघ का मूवमेंट होने से लोगों में दहशत है। चाका गांव में दोपहर को बाघ जंगल से होते हुए चाका गांव रिहायशी इलाके में खेतों में घुस गया। बाघ को देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई और आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गई।

PunjabKesari

लोगों को देखते ही बाघ अरहर के खेतों और झाड़ियों में जाकर छिप गया। वही वन विभाग लगातार आस पास घेरा बनाकर बाघ पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को घर में रहने की अपील कर रहा है। वन विभाग लोगों से जंगल और खेतों में न जाने की सलाह दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News