दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, 3 की मौत

Thursday, Dec 12, 2019-11:57 AM (IST)

कटनी (संजीव वर्मा): मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। इसी क्रम में ताजा मामला कटनी जिले से सामने आया है। जहां एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा जुहला ग्राम में हुआ है। बताया जा रहा है एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंंद दिया।

वहीं इस दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला जिसके बाद काफी समय तक ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने की मशक्कत करने लगा। मृतकों में कृष्ण, सुनील और राहुल पटेल शामिल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News