ट्रक की टक्कर से बाइक में भीषण धमाका, तीन युवक जिंदा जले

Wednesday, Feb 26, 2020-11:35 AM (IST)

मंडला(अरविंद सोनी): मंडला जिले में मंगलवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक अनिंयत्रित ट्रक सामने से आ रही बाइक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक में ब्लास्ट हो गया। इससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड पहुंच गई। फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, अंजनियां पुलिस चौकी क्षेत्र के माधोपुर गांव का है। जहां देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक में जोरदार धमाका हुआ, जिससे दो लोग मौके पर ही जिंदा जल गए। जबकि एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि बाइक जलकर खाक हो गई वही ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से टूट गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News