रात के अंधेरे में शमशान के पास गंभीर हालत में मिले युवक,दोनों की मौत, गांव में सनसनी

Friday, Oct 17, 2025-12:02 PM (IST)

देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में गुरुवार देर रात शिप्रा श्मशान के पास दो युवकों की गंभीर हालत में मौत की खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। घटना स्थल पर एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल युवक इंदौर के अस्पताल में दम तोड़ गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान विवेक और आशीष के रूप में हुई है। परिजनों ने दोनों को सीधे इंदौर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन गंभीर हालत के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।

हत्या की आशंका

घटना के स्थल से कुछ संभावित जहरीला पदार्थ भी बरामद हुआ है। शुरुआती जांच में यह संकेत मिले हैं कि युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। ग्रामीणों का कहना है कि यह सिर्फ़ हादसा नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है।

पुलिस सक्रिय

देवास एएसपी जयवीरसिंह भदौरिया, सीएसपी सुमित अग्रवाल, और टीआई शशिकान्त चौरसिया सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। दोनों युवकों का पोस्टमार्टम एमवाय अस्पताल में कराया जाएगा। पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे, और जांच जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

युवकों की मौत के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों ने पुलिस से दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। मृतकों के शव आने के बाद प्रदर्शन और मार्ग जाम की संभावना जताई जा रही है।

विशेष जानकारी: 

मृतकों पर हमला और जहरीला पदार्थ मिलने की वजह से मामले की जांच बेहद संवेदनशील मानी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News