dead in accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार दो की मौत, पढ़िए पूरी खबर
Thursday, Jun 09, 2022-03:25 PM (IST)

रायपुर (सतेंद्र शर्मा): पुल पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी पर सवार दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों की सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा चौकी के पास की है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश
वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जानकारी जुटा रही है। वहीं पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने की कार्रवाई कर रही है।