रोते हुए बोले उदित गायकी के बेबस पिता-बेटे को जानवारों की तरह मारा, इकलौटा बेटा छीन लिया, पुलिस पर कोई भरोसा नहीं

Tuesday, Oct 14, 2025-02:33 PM (IST)

भोपाल (डेस्क): भोपाल में इंजीनियर युवक उदित गायकी की मौत मामले में उसके परिजनों गुस्सा और आक्रोश है। घरवाले पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें पुलिस पर भरोसा नहीं है। दरअसल  पिपलानी सी-सेक्टर इंद्रपुरी क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात दो पुलिस आरक्षकों की पिटाई से बेटे उदित गायकी युवक की मौत पर माता-पिता में भारी रोष है

पुलिस की कार्रवाई लचर और FIR कमजोर-पिता राजकुमार

पिता राजकुमार ने पुलिस की कार्रवाई को लचर और FIR को कमजोर बताया है। पिता का कहना है कि  उनके बेटे को जानवरों की तरह मारा गया। उनका बेटा बेकसूर था। मेरा सब कुछ चला गया। इसी विरोध में  परिजनों ने कैंडल मार्च भी निकाला है।

घरवालों ने एफआइआर में खामियां बताई हैं, पिता राजकुमार ने  रोते हुए हाल बयान किया है और  कहा है कि  इकलौता बेटा चला गया। लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, ये केस सीबीआइ को सौंपा  जाना चाहिए और आरोपियों को फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News