शहडोल में SECL के भूमि पूजन में ग्रामीणों का भारी हंगामा, उल्टे पांव लौटे कंपनी अधिकारी, धरी रह गई सारी तैयारियां

Monday, Nov 17, 2025-05:41 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी): शहडोल में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा है।  रामपुर खुली खदान में किसानों के आक्रोश का सामना कपनी अधिकारी को करना पड़ा। रामपुर बटूरा मेघा प्रोजेक्ट  में साईलो भूमि पूजन के दौरान किसानों ने मोर्चा खोल दिया जिससे निदेशक तकनीकी SECL  बिलासपुर को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा।

PunjabKesari

किसानों ने CHP साईलो भूमि पूजन का विरोध किया  जिससे सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं और  विरोध के दौरान CHP साइलो का भूमि पूजन नहीं हो सका। अमलाई थाना क्षेत्र के SECL सोहागपुर के रामपुर पुरनिहा टोला में ये वाक्या पेश आया है

आपको बता दें कि  SECL सोहागपुर अंतर्गत रामपुर पुरनिहा टोला के ग्रामीण औऱ किसान विरोध कर रहे हैं, रोजगार, मुआवजा, पुनर्वास की मांग को  लेकर किसान कंपनी के खिलाफ मुखर हैं। किसानों का आरोप है कि जमीन अधिग्रहण करके न मुआवजा दिया गया है और न ही नौकरी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News