मौहरी पोलिंग बूथ पर फिर से शुरू हुई वोटिंग, भारी पुलिस बल तैनात

12/1/2018 11:18:43 AM

अनूपपुर: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के मौहरी में विधानसभा चुनाव के लिए दोबारा कराया जा रहा मतदान जारी है। मौहरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 180 में आठ बजे शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। दरअसल, 28 दिसम्बर को हुए मतदान में डाले गए मतों और EVM में 56 मतों का अंतर पाया गया था, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के निर्देश दिए थे। शनिवार को हो रहे मतदान की गति धीमी है।

PunjabKesari

आरोप है कि 28 को हुए मतदान के दौरान मतदान दलों द्वारा लापरवाही पूर्वक मतदान करवाया गया था। कुल में से सिर्फ 525 मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया था, जबकि EVM में कुल 469 मत ही पड़े थे। मतदान को देखते हुए मतदान केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इस दौरान 100 से ज्यादा पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मौहरी के 699 मतदाता फिर से मतदान कर रहे हैं. इनमें 332 महिलाएं और 367 पुरुष शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News