भाई ने मोबाइल चलाने से रोका तो नाबालिग बहन ने गुस्से में खाया जहर, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
Thursday, Jun 02, 2022-06:42 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में मोबाइल चलाने को लेकर भाई बहन में विवाद के बाद बहन ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। नाबालिग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। मामला छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम आमखेरा की है।
दरअसल, धूराम कुशवाहा की 15 साल की कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली बेटी ने उस वक्त जहर खा लिया जब उसके बड़े भाई 16 साल के लक्ष्मण ने उसे मोबाइल चलाने और बात करने के लिये मना किया।
घायल रानी और उसकी मां बताती हैं कि भाई द्वारा मोबाइल चलाने और बात करने से मना करने की बात से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। घटना और मामले की जानकारी लगने पर परिजन गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाये जहां उसका ईलाज चल रहा है।