वॉट्सएप कॉल पर लुट गई महिला, सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज में मां का रोल दिलाने के नाम पर हुआ महाकांड
Friday, Nov 14, 2025-06:12 PM (IST)
इंदौर( सचिन बहरानी): इंदौर में वेब सीरीज में काम दिलाने के नाम पर एक महिला से 50 हजार रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है। एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि शिकायत में महिला ने कहा है कि बुधवार को उन्हें वॉट्सएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई स्थित धर्मा प्रोडक्शन्स का कर्मचारी बताया और कहा कि सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज धाकड़-2 में उनके मां के किरदार रोल के लिए आपको लेना चाहते हैं।

कहा गया कि आप पर यह रोल बिल्कुल फिट बैठता है, पेशे से एक्टिंग करने वाली महिला ने कॉल करने वाले की बातों पर भरोसा कर लिया। ठग ने महिला से एक्टिंग का वीडियो भी मांगा और उसके बाद अपने बताए बैंक अकाउंट में अलग-अलग समय पर कुल 50,000 रुपए जमा करवा लिए।
रुपए डालने के बाद जब महिला ने ऑफिस की जानकारी मांगी,तो कॉल करने वाले ने बात टाल दी और अपना नंबर बंद कर दिया। पीड़िता ने जब जानकारी निकाली तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हो गई है। इसके बाद उन्होंने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

