Social Media पर कमेंट्स करने वाले युवक की चाकू से हत्या, मुंबई से इंदौर आया था मृतक

Sunday, Mar 05, 2023-03:20 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला इंदौर के खजराना से सामने आया है। यहां चाकूबाजी में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक मुंबई का रहने वाला था और इंदौर आया था। सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर हुए विवाद के बाद उस पर खजराना के ही रहने वाले तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर फरार तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर शुरू हुआ था विवाद 

हत्या का पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां 4 दिन पहले मुम्बई के रहने वाले साहिल पर क्षेत्र के ही रहने वाले शाहबुद्दीन अरशद और भय्यू ने चाकू से हमला किया था। साहिल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस की माने तो मृतक साहिल ने आरोपी शाहबुद्दीन की पोस्ट पर कोई कमेंट्स किया था। जिसको लेकर विवाद की शुरुआत हुई थी मृतक मुम्बई से इंदौर आया था, तब तीनों आरोपियों ने मिलकर उस पर हमला कर दिया । मामले में पुलिस ने शाहबुद्दीन ओर अरशद को हिरासत में लिया है। वहीं फरार आरोपी भय्यू की तलाश पुलिस कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News