सुकमा में नवखाई उत्सव के दौरान भयानक कांड, 2 पक्षों में हुए विवाद में चली लाठियां, दो गांववालों की मौत

Thursday, Oct 16, 2025-10:38 PM (IST)

(सुकमा): छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक गांव में नवखाई पर्व के जश्न के बीच उस वक्त मातम छा गया जब दो ग्रामीणों के बीच हुआ मामूली विवाद खूनी झड़प में बदल गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद लाठी-डंडे चल गए। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले में नवखाई पर्व के दौरान दो ग्रामीणों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना मंगलवार की है। पोडियम देवा और पोडियम पोडिया  के बीच पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया, बताया जा रहे इस हमले में दोनों की मौत हो गई। पुलिस इस मामले को आपसी झगड़ा मान रही है, लेकिन दूसरे लोगों की संलिप्तता से मना नहीं कर रही है।

आपसी रंजिश का कहा जा रहा है मामला

पुलिस  के मुताबिक  एक निजी झगड़े से उत्पन्न आपसी मारपीट का मामला प्रतीत होता है। एक मृतक की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। ऐसा भी लग रहा है कि गांव वालों ने अभी पूरी बात नहीं बताई है और और मामले में कुछ छिपाया जा रहा हो।

लिहाजा तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि त्योहार के दौरान शराब का सेवन भी इस झगड़े का एक कारण हो सकता है। वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News