स्वास्थ्य विभाग के दो बाबू 30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, ACB ने की बड़ी कार्रवाई, घूंस लेने की वजह आपको भी हैरान कर देगी

Thursday, Oct 16, 2025-06:39 PM (IST)

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB रायपुर) की टीम ने स्वास्थ्य विभाग के दो बाबुओं को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपियों के पास से ₹30,000 नकद बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारियों ने वाहन चालक से सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के लिए रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय बालोद में पदस्थ युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर (दोनों सहायक ग्रेड-2) ने अपने ही विभाग के वाहन चालक मुकेश कुमार यादव से दोबारा पदस्थापना के बाद कागज सत्यापन और एरियर निकालने के नाम पर ₹50,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने पहले ही ₹20,000 एडवांस के रूप में दे दिए थे, जबकि बाकी राशि देने के समय ACB ने दोनों को दबोच लिया।

एसीबी की विशेष टीम, जिसमें डीएसपी राजेश चौधरी, निरीक्षक अनिल ठाकुर, निरीक्षक सुरेश सोनी, एसआई असित लकड़ा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे, ने गुरुवार को सीएमएचओ कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई की। जैसे ही शिकायतकर्ता ने रकम दी, टीम ने दोनों बाबुओं को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जब उनके हाथों को फिनॉलफ्थेलीन टेस्ट में डुबोया गया, तो घोल गुलाबी हो गया, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 (संशोधित अधिनियम 2018) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रायपुर ले जाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News