कमलनाथ समर्थक और इंदौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पर बड़ा एक्शन! ED ने 34.26 करोड़ की संपत्ति अटैच की
Wednesday, Sep 10, 2025-05:54 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी):इंदौर कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले विशाल गोलू अग्निहोत्री पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने गोलू और उनके साथियों की करीब 34.26 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली है। इसमें फ्लैट, प्लॉट, कृषि भूमि, नकदी और महंगी विदेशी घड़ियां शामिल हैं।
पिछले साल उज्जैन में क्रिकेट सट्टेबाजी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था, जिसमें 14.58 करोड़ नकद और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए थे। इस जांच में गोलू अग्निहोत्री का नाम सामने आया। दिसंबर 2024 में ईडी ने उनके घर पर छापा मारा था। अब करीब 10 महीने बाद यह कार्रवाई की गई।
ED पिछले कई महीनों से गोलू की गतिविधियों पर नजर रख रही थी!
ईडी के मुताबिक, गोलू और उनके सहयोगी कई ऑनलाइन सट्टेबाजी और डब्बा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म चला रहे थे। हवाला, खच्चर बैंक खाते और क्रिप्टोकरेंसी के जरिए पैसे का लेनदेन होता था। अब तक इस नेटवर्क से 58 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
आपको बता दें कि ईडी पिछले कई महीनों से गोलू की गतिविधियों पर नजर रख रही थी, गोलू अग्निहोत्री का पांच साल का डेटा तैयार किया गया है। पैसा कहां से आया और कहां-कहां निवेश किया गया है इसकी तफ्तीश की जा रही है। खबर ये भी है कि ईडी ने फॉरेन मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर गोलू पर मामला दर्ज किया है।"
साल 2024 के दिसंबर महीने में गोलू के घर पर ईडी ने छापा मारा था। उस दिन गोलू अग्निहोत्री दुबई से इंदौर वापिस लौटे थे। खास बात ये है कि दिल्ली से ED टीम भी उसी फ्लाइट से इंदौर आई थी, जिसमें गोलू आए थे। लिहाजा अब तक इस पूरे मामले में करीब 58.39 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच हो चुकी है।"
गोलू अग्निहोत्री 2013 और 2018 में इंदौर-4 से कांग्रेस टिकट की दावेदारी कर चुके हैं। टिकट न मिलने के बाद उन्हें इंदौर कांग्रेस का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था। ईडी अब उनके विदेशों में निवेश और पार्टनर्स के नेटवर्क की भी जांच कर रही है। लिहाजा ईडी की इस बड़ी कार्रवाई से राजनीति भी गरमाने के आसार हैं।