भाजपा नेता की दबगंई: हाथापाई में खुल गई धोती, चड्ढी बनियान में लहराते रहे रिवाल्वर

Tuesday, Sep 30, 2025-06:12 PM (IST)

देवास : मध्य प्रदेश के देवास जिले में बीजेपी के पूर्व मंडल महामंत्री दशरथ धाकड़ का दबंगई भरा चेहरा सामने आया है। जहां भाजपा नेता और उनके तीन भाइयों पर एक परिवार पर अवैध हथियारों से हमला और फायरिंग करने का गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि रास्ते से गाड़ी हटाने की मामूली बहस ने विवाद का रूप ले लिया और देखते ही देखते भाजपा नेता ने फायरिंग कर दी।

दरअसल, भाजपा नेता के भाई का गांव में किसी से झगड़ा हो गया। इसकी जानकारी लगते ही भाजपा नेता हथियारों से लैस होकर कार में सवार होकर पहुंचे। कार से उतरते ही दशरथ धाकड़ ने रिवॉल्वर निकाल ली और सामने वाले को धमकाने लगा। इसी बीच झूमाझटकी हुई और नेता जी की धोती तक खुल गई। मामला यहीं नहीं थमा बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग तक हो गई।

PunjabKesari

पूरा मामला देवास जिले के भोंरासा थाना क्षेत्र के ग्राम महुड़ी का है। जहां पूर्व मंडल महामंत्री भाजपा नेता दशरथ धाकड़ के रिश्तेदार का गांव के रायसिंह के बेटे विजय से रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच उनसे दशरथ धाकड़ को फोन करके बुला लिया। ऐसे में सत्ता के नशे में चूर धाकड़ साहब रिवाल्वर लेकर धोती लपेटकर ही मौके पर पहुंच गए। कार से उतरते ही उन्होंने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया और हाथापाई पर उतर गए। इस दौरान जमकर झूमाझटकी हुई धाकड़ की धोती तक खुल गई लेकिन सिर्फ अंडरवियर और बनियान पहने होने पर भी वे रुके नहीं और रिवाल्वर लहराते नजर आए। अंडरवियर और बनियान में रिवाल्वर लहराते नेता जी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दशरथ धाकड़ का आपराधिक रिकॉर्ड भी किसी से छिपा नहीं है। उन पर पहले मर्डर केस में जेल जाने का आरोप लग चुका है। वहीं, उनके भाई पर अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त होने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर थाने में पहले से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज मिले हैं।

विवाद के बाद दोनों पक्ष भोंरासा थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित पक्ष के विरोध के कारण समझौता नहीं हो पाया। हालांकि पुलिस ने पूर्व मंडल महामंत्री और उनके भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News