भाजपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, फर्जी जाति प्रमाण पत्र विवाद में घिरीं, कलेक्टर ने किया तलब

Friday, Nov 21, 2025-12:56 PM (IST)

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते की मुश्किलें बढ़ गई है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में जिला कलेक्टर हिला ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए मूल जाति प्रमाण पत्र सहित सभी संबंधित दस्तावेज़ों के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस मामले में 27 नवंबर को जिला स्तरीय छानबीन समिति सुनवाई करेगी।

विधायक की जाति प्रमाणिकता को लेकर मामला तब सामने आया जब आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि पोर्ते ने पति पक्ष के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि नियमों के अनुसार जाति प्रमाण पत्र पिता पक्ष से बनता है। आरोप है कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए उन्होंने आदिवासी आरक्षित सीट से चुनाव लड़ा और राजनीतिक लाभ उठाया।

हाईकोर्ट ने जांच के दिए थे निर्देश

गोंड समाज की जयश्री सिंह ने इस मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने 17 जून 2025 को आदेश जारी करते हुए जिला व उच्च स्तरीय छानबीन समितियों को तत्काल जांच का निर्देश दिया था। इसके बाद जिला समिति ने विधायक पोर्ते को तीन बार नोटिस भेजकर सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा था।

जोगी परिवार का मामला भी रहा सुर्खियों में

छत्तीसगढ़ में जाति विवाद का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और उनके परिवार की जाति को लेकर भी वर्षों तक विवाद चला था। जोगी को अपनी जाति साबित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तक जाना पड़ा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News