सर्व हिंदू समाज सड़कों पर, अस्पताल की लापरवाही और संदिग्ध CCTV वीडियो पर फूटा जनाक्रोश, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Friday, Oct 17, 2025-04:57 PM (IST)

बुरहानपुर (राजू सिंह राठौर): बुरहानपुर जिले की खकनार तहसील में शुक्रवार को सर्व हिंदू समाज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की गंभीर लापरवाही और संदिग्ध CCTV फुटेज वायरल वीडियो मामले को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। आदिवासी समाज के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणजन निमनदड़ फाटे से तहसीलदार कार्यालय तक विशाल रैली निकालते हुए पहुंचे।

राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बीएमओ और अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही, नियमों के उल्लंघन, और जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।

विधायक मंजू दादू रहीं मौजूद
इस रैली में नेपानगर विधायक मंजू दादू विशेष रूप से मौजूद रहीं। उन्होंने समाज के साथ एकजुटता दिखाते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य से जुड़ी ऐसी लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सर्व हिंदू समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रही लापरवाही ने ग्रामीणों का विश्वास डगमगा दिया है।

बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी
इस प्रदर्शन में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। रैली के नारे और जनाक्रोश से पूरा इलाका गूंज उठा। इस प्रदर्शन के बाद खकनार क्षेत्र की प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News