कांग्रेस नेता की दबंगई ! किसान को मारने कुल्हाड़ी लेकर पीछे भागा, मामला दर्ज
Friday, Nov 21, 2025-07:23 PM (IST)
शहडोल (कैलाश लालवानी) : मध्य प्रदेश के शहडोल में कांग्रेस नेता की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। आरोप है कि कांग्रेस नेता ने एक किसान पर हमला करने का प्रयास किया और उसके पीछे कुल्हाड़ी लेकर भागा। पीड़ित किसान ने जैसे कैसे खुद को बचाकर सोहागपुर पुलिस में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर जांच में शुरु कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष राजेश यादव ट्रैक्टर चालक को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ाया। किसान पुनीत यादव ने 8 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री के बाद जुताई शुरू की थी, कांग्रेस नेता ने कहा पहले मुझे दो एकड़ दो तब खेत में काम करना, मना करने पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर पीड़ित पर कुल्हाड़ी से हमला किया।

हमला करने की घटना को किसान ने अपने मोबाइल में कैद किया और वहां से बचकर भाग निकला। पुलिस ने मामले में कांग्रेस नेता के खिलाफ जांच शुरु कर दी है।

