बेहद शर्मनाक : दलित को बेरहमी से पीटा, सरपंच के बेटे ने ऊपर किया पेशाब, मां को बालों से घसीटा

Thursday, Oct 16, 2025-04:46 PM (IST)

कटनी : बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में एक दलित युवक राजकुमार चौधरी के साथ अवैध खनन का विरोध करने पर बर्बर और शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, युवक ने अपने खेत के पास हो रहे अवैध खनन का विरोध किया, जिससे गांव के दबंग सरपंच रामानुज पांडेय, उनके बेटे पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उसे लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा और उसके ऊपर मूत्रत्याग जैसी शर्मनाक हरकत की। बीच-बचाव करने आई उसकी मां को भी बाल पकड़कर घसीटने और मारपीट का सामना करना पड़ा। अपराधियों ने पीड़ित को गांव लौटने से भी डराने की धमकी दी। राजकुमार चौधरी ने बताया कि उनकी इतनी पिटाई हुई कि उन्हें तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। पीड़ित ने कहा कि दबंगों ने उसे गांव में न आने की धमकी दी है। आरोपियों ने कहा है कि यदि गांव लौटे तो अच्छा नहीं होगा। इसलिए अब वह गांव में जाने से भी डर रहा है।

पुलिस जांच में जुटी

मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली गई है। “पूरे मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थाने को सभी जानकारियां दे दी गई हैं।” बता दें कि अभी हाल ही में दमोह में भी जातिगत मामला सामने आया था। जहां एक दलित को पैर धुलाकर वही पानी पीने को मजबूर किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News