फसल के मुआवजे के लिए किसानों ने टेके घुटने! बोले- न मंत्री, न सांसद न विधायक हमारी समस्या को कोई गंभीरता से नहीं ले रहा
Tuesday, Oct 14, 2025-09:16 PM (IST)
राजगढ़ (धर्मराज) : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अति वृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर किसान घुटनों के बल चलकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में मुआवजा वितरण हो चुका है, लेकिन राजगढ़ के किसानों की फसलें अब तक अनदेखी की गई हैं।

प्रदर्शनकारी किसान दोपहर एक बजे खिलचीपुर नाके पर एकत्र हुए और साउंड सिस्टम के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर बढ़े। लेकिन जैसे ही वे गेट तक पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद किसानों ने घुटनों के बल चलकर ही अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचाई। किसानों का कहना था “सरकार ने हमें घुटनों पर ला खड़ा कर दिया है।”

किसानों ने ज्ञापन में बताया कि अति वृष्टि से उनकी फसलें पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और उन्हें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिले के सांसद, मंत्री और विधायक किसानों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे। इसके साथ ही किसानों ने भावांतर योजना के तहत फसलों का सही मूल्य न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई।

ज्ञापन एसडीएम निधि भारद्वाज ने प्राप्त किया और किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का निराकरण एक सप्ताह के भीतर किया जाएगा। हालांकि, किसानों ने कहा कि वे 15 दिन तक इंतजार करेंगे, और यदि तब तक सर्वे और मुआवजा नहीं मिला, तो वे कलेक्ट्रेट परिसर में टेंट लगाकर धरना देंगे और सुंदरकांड का पाठ करेंगे।

