दीवाली से पहले ही हो गया बड़ा धमाका! पटाखों की दुकानों में लगी आग, मच गई चीख-पुकार और अफरा-तफरी

Friday, Oct 17, 2025-05:48 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश में दीपावली से पहले धार जिले के गंधवानी तहसील के बिल्दा गांव से बड़ी घटना सामने आई है। यहां पटाखा बाजार में लगी एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी भयानक थी कि पास खड़ी करीब 50 बाइकें और एक मकान जलकर खाक हो गए। मौके पर चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।

PunjabKesariअब तक की जानकारी के अनुसार, आगजनी में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News