MP में कथावाचक के बेटे ने लगाई फांसी, घर पर फंदे में लटका मिला शव, पुलिस जल्द करेगी खुलासा

Wednesday, Oct 15, 2025-04:37 PM (IST)

खरगोन: शहर के वल्लभ नगर, गली नंबर-4 में मंगलवार दोपहर सनसनी फैल गई जब एक युवक घर में फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय निखिल दामोदर मोयदे के रूप में हुई, जो कथावाचक दामोदर मोयदे के पुत्र हैं।

सूचना मिलने पर 112 डायल कर्मियों और परिजनों की मदद से निखिल को तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमैन के पद पर कार्यरत पिता और माता-पिता पीपरी गांव में रहते हैं। निखिल की पत्नी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं और उनका एक दुधमुंहा बच्चा है। निखिल फायनेंस कंपनी में कार्यरत था।

हादसे का खुलासा तब हुआ जब निखिल के भाई शुभम ने दोपहर में फोन किया, लेकिन लगातार कॉल करने के बावजूद निखिल ने फोन अटेंड नहीं किया। इसके बाद शुभम ने पड़ोसी को निखिल के घर भेजा। पड़ोसी ने खिड़की से देखा और निखिल फंदे पर लटका हुआ पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News