बैतूल की ITI छात्रा ने बढ़ाया जिले का मान! PM मोदी ने किया सम्मानित, राष्ट्रीय मेरिट में नाम दर्ज कर MP का चमकाया नाम
Saturday, Oct 04, 2025-03:48 PM (IST)

बैतूल(रामकिशोर पवार): मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 4 अक्टूबर को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह में त्रिशा तावड़े को सम्मानित करके छात्रा की सफलता को सराहा।
प्रधानमंत्री मोदी ने समारोह में पीएम सेतु (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) सहित अन्य युवाओं की शिक्षा और कौशल विकास से जुड़ी योजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले और क्षेत्रीय सांसद श्री दुर्गादास उईके भी मौजूद रहे।
छात्रा त्रिशा ने सेंट्रल जोन में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 1200 में से 1187 अंक लेकर प्रथम स्थान कर राष्ट्रीय मेरिट सूची में स्थान बनाया है। त्रिशा मेरिट सूची में स्थान पाने वाली मध्यप्रदेश की एक मात्र प्रशिक्षणार्थी है। जिसने बैतूल जिले और मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया हैं।
त्रिशा तावड़े बैतूल के ग्राम भड़ूस के एक संघर्षशील परिवार की छात्रा है। जिनके पिता अजय तावड़े बस ड्राइवर है एवं मां सुशीला तावड़े गृहणी है। बड़ी बहन एकता तावड़े भी एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी है और वर्तमान में रेलवे में एप्रेंटिश कर रही है। संस्था प्राचार्य ने बताया कि संस्था में सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविन्द कुमरे ने पुरुष वर्ग में और छात्रा निकिता तायवाड़े ने महिला वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मुख्यमंत्री यादव के छात्राओं की उन्नति के लिए किए जा रहे विशेष प्रयास
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप आईटीआई में छात्राओं की उन्नति और कौशल प्रशिक्षण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे। जिसमें महिला आईटीआई बैतूल में कौशल विकास विभाग द्वारा हुनर पहल के तहत महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है।
बैतूल कलेक्टर सूर्यवंशी ने भी किया सम्मानित
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी छात्रा त्रिशा की उपलब्धि पर पुष्प गुच्छ एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। कलेक्टर ने छात्रा की इस उपलब्धि पर माता-पिता की सकारात्मक प्रेरणा, शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल के प्रशिक्षकों, प्राचार्य एवं स्टाफ के द्वारा दिए मार्गदर्शन की सराहना की।